Skip to main content

Posts

Showing posts from 2010

achievement

सहारा समूह ने खरीदा ब्रिटेन का ऐतिहासिक होटल सहारा इंडिया परिवार ने मध्य लंदन में स्थित ऐतिहासिक ग्रॉसवेनर हाउस होटल को खरीदने का सौदा किया है। सूत्रों ने बताया कि सुब्रत राय की अगुवाई वाले इस समूह ने यह सौदा करीब 3,400 करोड़ रुपये में किया है। 18वीं सदी में बना यह पांच सितारा होटल किसी जमाने में ड्यूक ऑफ वेस्टमिंस्टर का घर हुआ करता था। वर्ष 2001 में रॉयल बैंक ऑफ स्काटलैंड ने इस होटल का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। आरबीएस सुब्रत राय को यह पांच सितारा होटल काफी सस्ते में बेचने के लिए राजी हो गया है। सहारा समूह इस होटल को खरीदने के लिए आरबीएस के साथ पिछले महीने से एक्सक्लूसिव वार्ता कर रहा था। माना जा रहा है कि इस संपत्ति के लिए समूह ने पहले ही एक बड़ी धनराशि जमा करा दी है। इस सौदे पर क्रिसमस के पहले हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। आरबीएस ने वर्ष 2001 में ग्रॉसवेनर समेत 12 होटल ली मेरीडियन से 1.2 अरब पौंड में खरीदे थे। शुरुआत में आरबीएस ने इस होटल की बिक्री से 70 करोड़ पौंड मिलने की उम्मीद लगाई थी। बैंक लगातार तीन वर्षो से इस होटल को बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पिछली द

www.rajcomics.com

raj ki baat

सांप और पाप में बस इतना सा अंतर है की सांप दिखाई देता है और पाप दिखाई nahi देता हैं. किन्तु दोनों हव्वा के वेग से बड़ते है जैसे-- सांप जैसा- जैसे हंवा के संपर्क में आता है वैसे-वैसे बढता जाता हैं. उसी प्रकार से पाप भी शुरू करने से बढता ही जाता है कभी बंद नहीं होता हैं
दिल तो पागल है किन्तु आपका नहीं भाई . आप के पडोसी का यहीं तो राज हैं समझो इस बात को
सूर्य की तरह हमेसा खिले राहो
 दिल से बात करो कभी भी आप को परेसानी नहीं होगी. ये हम नहीं ज़माना कहता हैं.